चौकीदार निकला चोर मेरी गली में

Arvind Jha
1 min readMar 12, 2019

--

शोर मेरी गली में, हर ओर मेरी गली में
चौकीदार निकला चोर मेरी गली में

नींद है हराम, सेवा मेरा काम,
रात भर जगूँगा, रक्षा मैं करूँगा
बड़ी बड़ी डिंगों से दिलाया था
विश्वास मेरी गली में
चौकीदार निकला चोर मेरी गली में

आजतक न ये हुआ, पहली बार ये हुआ
शहर में चर्चा, बढ़ गया ख़र्चा
रोज़ करता था प्रचार मेरी गली में
ग़ौर से देखा था झूठ का पुलिंदा
चौकीदार निकला चोर मेरी गली में

मैं तो फ़क़ीर हूँ, ज़्यादा नहीं पढ़ा-लिखा
काम सिर्फ़ करूँगा, बोल बड़े मीठे थे
रोज़ एक यार पर, वो लेके आता था
साहब इसकी मदद कर दो, गुहार लगाता था
वो और उसके यारों ने लूटा तस्सली में
चौकीदार निकला चोर मेरी गली में

अब आया मौक़ा है, खाना नहीं धोखा है
एक एक नाकामी का जवाब मेरी गली में
उन चोरों को पकड़ना है, खेल ख़त्म करना है
दंगाइयों का होगा हिसाब मेरी गली में
चैनों अमन और आर्थिक बढ़त
लाएँगे अब हम सुधार मेरी गली में

खाओ क़सम अब, साथ आओ सब अब
कभी नहीं लाओगे वो चोर मेरी गली में
कभी नहीं लाओगे वो चोर मेरी गली में

--

--

Arvind Jha
Arvind Jha

Written by Arvind Jha

Innovator. Entrepreneur. Mentor. Investor. Learner. Love technology, sports, arts and literature. Strive to be fair. http://t.co/UFEkCAnU

No responses yet